
टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर की परीक्षा आज श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले T20I मैच के साथ शुरु होने वाली है। तीन T20I मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम मेजबान टीम को ठक्कर देने की मंशा से आज मैदान पर उतरने वाली है। इस पूर्व भारतीय दिग्गज और वर्तमान क्रिकेट कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है।
गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए संजय मांजेकर ने दिया चौंकाने वाला बयान
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के साथ समाप्त हो गया है। इसके बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। गंभीर के टीम इंडिया के नए हेड कोच बनते ही कई दिग्गज खिलाड़ियों से शुभकामनाएं मिली है। हालांकि यह सफर गौतम गंभीर के लिए आसान नहीं रहने वाला।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘लालचंद राजपूत, गैरी कर्स्टन और द्रविड़ कोई कोच नहीं। भारत ने 1983, 2007, 2011 और 2023 का वर्ल्ड कप जीता। ये टीम इंडिया के लिए है न कि कोच कौन है। वक्त आ गया है कि हम ये सोचना बंद कर दें कि कोई सीधा संबंध है।’
संजय मांजरेकर की इस पोस्ट को लोग गौतम गंभीर से जोड़कर देख रहे हैं। गौरतलब है कि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते ही चर्चाओं में बने हुए है। उन्होंने टीम के साथ-साथ कोचिंग सेटअप में भी बड़ा बदलाव किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि संजय मांजरेकर ने गंभीर पर कटाक्ष के तौर यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दें कि संजय मांजरेकर अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते सूर्खियों में रहते हैं। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान संजय मांजरेकर ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को बिट्स एंड पीसेस प्लेयर कहकर उनकी कड़ी ओलचना की थी।