पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर अक्सर अपने अजीबोगरीब बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच 5 सितंबर से शुरु होने जा रही दलीप ट्रॉफी को लेकर संजय मांजरेकर ने एक और विवादित बयान देकर सुर्खियां बनाई है। दरअसल मांजरेकर ने दलीप ट्रॉफी में विराट कोहली समेत रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम देने के बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाए हैं।
संजय मांजरेकर ने रोहित-कोहली और बुमराह के आराम पर उठाए सवाल
पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक विवादित पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आगामी दलीप ट्रॉफी में आराम दिए जाने को लेकर बीसीसीआई के फैसले पर सवाल खड़े किए।
मांजरेकर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा " भारत ने पिछले 5 वर्षों में 249 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। रोहित ने इनमें से केवल 59% खेला है। विराट ने 61% और बुमराह ने 34% मैच। इन भारतीय खिलाड़ियों को खूब आराम दिया गया है। ऐसे में इन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था।"
मांजरेकर के इस सवाल ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दिया है। जहां कुछ फैंस मांजरेकर के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग मांजरेकर को इस पोस्ट के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
सुनील गावस्कर भी उठा चुके हैं सवाल
इससे पहले सुनील गावस्कर भी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में आराम दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे। गावस्कर ने भी कहा था कि भारतीय टीम कई महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली है। ऐसे में टीम की बेहतर तैयारी के लिए सीनियर खिलाड़ियों को भी घरेलू टूर्नामेंट में खेलना चाहिए।
गौरतलब है कि दलीफ ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर 2024 को आंध्र प्रदेश के अनंतपूुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के साथ होने वाला है। उसके बाद 19 सितंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेलेगी। सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।