
Picture Credit: X/@DPLT20
29 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला वेस्ट दिल्ली लॉयंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया था। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली। इस गरमागरम बहस के एक दिन बाद वेस्ट दिल्ली लॉयंस के कप्तान नितीश राणा ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दिग्वेश राठी के साथ तीखी बहस के बाद क्या बोले नितीश राणा
मैच के बाद इस घटना पर बात करते हुए नितीश राणा ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि "मेरी तरफ़ से सिर्फ़ अपनी कहानी बताना बहुत नाइंसाफ़ी होगी। हम दोनों अपनी-अपनी टीमों के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सबसे बढ़कर, हम दोनों को क्रिकेट के खेल का सम्मान करना चाहिए। शुरुआत उन्होंने ही की थी। हालाँकि मैं यह नहीं बताऊँगा कि कैसे।
उन्होंने आगे कहा "लेकिन अगर कोई मुझे उकसाने की कोशिश करता है, तो मैं चुपचाप नहीं रहूँगा। मैंने हमेशा इसी तरह क्रिकेट खेला है। मैं छक्के भी मार सकता हूँ और उसी तरह जवाब भी दे सकता हूँ। मैं कई झगड़ों में शामिल रहा हूँ, लेकिन मैं कभी भी उन्हें शुरू करने वाला नहीं रहा। हालाँकि, अगर कोई मुझे उकसाने की कोशिश करता है, तो मैं उसका उचित जवाब दूँगा।"
ये भी पढ़ें: DPL मैच में बीच मैदान नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, सामने आया सनसनीखेज वीडियो
एलिमिनेटर मुकाबले में दोनों के बीच हुई थी तीखी बहस
गौरतलब है कि इस घटना की शुरुआत दिग्वेश राठी के ओवर के साथ हुई। जब दिग्वेश ने गेंदबाजी के लिए रनअप लिया और गेंद फेंकने से पहले अपना बॉलिंग एक्शन रोक दिया। इसके बाद अगली गेंद पर नितीश राणा ने भी उनका करारा जवाब देते हुए जैसे ही वह गेंदबाजी के लिए आए। क्रीज से दूर चले गए। हालांकि उन्होंने दिग्वेश राठी की अगली ही गेंद पर बड़ा छक्का जड़कर दिग्वेश की ओर गुस्से में कुछ कहते नजर आए। इस दौरान दोनों के बीच कुछ कहासूनी हुई।
साथ ही नितीश राणा इस दौरान आक्रामक रूप में दिग्वेश राठी की ओर दौड़ें। हालांकि वहां मौजूद अंपायर्स और साथी खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों को एक दूसरे से अलग करते हुए बीच बचाव किया था।