
पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम चुने जाने से पहले केरल क्रिकेट एसोसिएशन यानी KCA ने एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था। उस अहम कैंप में भारतीय स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूद नहीं थे। इसके बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे के लिए संजू सैमसन को शामिल किए बगैर टीम का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। इसपर जब केसीए से सावल किया गया तो एसोसिएशन ने बाताया था कि संजू ने बोर्ड द्वारा आयोजित कैंप में भाग नहीं लिया था।
जिसके चलते वह विजय हजारे ट्रॉफी में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। वहीं इस वाकये के कुछ दिनों बाद भी बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। जिसमें भी संजू सैमसन जगह बनाने में नाकाम रहे। हालांकि इसके लिए संजू सैमसन के पिता ने सनसनीखेज बयान देते हुए केरल क्रिकेट एसोसिएशन को इसका जिम्मेदार बताया है।
संजू सैमसन के पिता ने एक बार फिर दिया विवादस्पद बयान
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को घरेलू टूर्नामेंट में अपनी अनुपलब्धता की कीमत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम से शामिल नहीं किए जाने के तौर पर चुकानी पड़ी है। इस पर संजू सैमसन के पिता, सैमसन विश्वनाथ ने अपने बेटे को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर करने के लिए केरल क्रिकेट संघ (केसीए) को दोषी ठहराया है।
उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया है कि केसीए के भीतर ऐसे लोग हैं जो मेरे बच्चे के खिलाफ हैं, हमने पहले कभी एसोसिएशन के खिलाफ नहीं बोला है, लेकिन इस बार, यह बहुत अधिक हो गया है। संजू अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो कैंप में शामिल नहीं हुए, फिर भी इसी स्थिति में अन्य खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दी गई।
उन्होंंने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि "यह जायेश जॉर्ज (केसीए अध्यक्ष) या विनोद एस कुमार (बोर्ड सचिव) के बारे में नहीं है। यह बीच में कुछ छोटे लोग हैं जो छोटी-छोटी बातों पर हर चीज को जहर में बदल देते हैं। हम खिलाड़ी हैं, और हमें खेल के व्यवसाय में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे बेटे को खेलने का उचित मौका दिया जाए। यदि कोई गलती है, तो हम चर्चा के लिए तैयार हैं और उसे ठीक करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि संजू सैमसन 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी टी20 सीरीज में वापसी करने वाले हैं।