sarfaraz khan

Picture Credit: X

भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने हाल ही में एकाएक अपना वजन घटाकर सुर्खियां बंटोरी है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में सरफराज खान काफी घटे हुए वजन  के साथ जिम में मेहनत करते नजर आ रहे हैं। 

भारतीय टीम में वापसी के लिए सरफराज खान ने घटाया वजन 

अपने बढ़े हुए वजन के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने आलोचकों के करारा जवाब देते हुए दो महीने की मेहनत के बाद 17 किलों वजन घटाकर सुर्खियां बंटोरी है। इंग्लैंड में जारी सीरीज से बाहर चल रहा भारतीय खिलाड़ी रेड बॉल टीम में वापसी के लिए जमकर मेहनत कर रहा है। 

खबरों की माने तो इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के लिए चुने जाने पर सरफराज खान ने अपने पसंदीदा खानों में शुमार बिरयानी जैसे कई लजीज खाने छोड़ दिए थे। अब सोशल मीडिया पर हाल ही में घटे हुए वजन के साथ पोस्ट की गई उनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें सरफराज खान पहले के मुकाबले काफी फिट नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढ़े: 'आपने मेरे पिता को मारा...' श्रीसंत की बेटी की ये बात सुनकर हरभजन सिंह को आया रोना

गौरतलब है कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद, सरफराज, जो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन पर आलोचकों द्वारा लंबे समय से उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे थे। हालाँकि सरफराज ने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करके भारतीय टीम में जगह बनाई थी, लेकिन वह अभी तक टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।

इंग्लैंड लांयस के खिलाफ खेली थी धमाकेदार पारी 

सरफराज खान ने पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए टीम में चुने जाने के बाद कैंटरबरी में खेले गए पहले अनआधिकारिक टेस्ट मुकाबले में 119 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों की मदद से 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। इंग्लैंड  लायंस के खिलाफ खेली गई उनकी यह पारी काफी शानदार रही थी। हालांकि बावजूद इसके उनको इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया।