
Picture Credit: X
हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए ईरानी कप मुकाबले में रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर ईरानी कप का खिताब अपने नाम किया है। उस मैच में मुंबई की जीत के हीरो रहे सरफराज खान ने दोहरी शतकीय पारी खेलकर मुंबई को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। हालांकि मुंबई ने 11 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए टीम का ऐलान किया है। जिसमें सभी को चौंकाते हुए सरफराज खान को जगह नहीं दी गई।
मुंबई की रणजी टीम से बाहर हुए सरफराज खान
रणजी चैंपियन मुंबई ने अगले सीजन के लिए टीम का ऐलान कर दिया था। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली इस टीम में कई धमाकेदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हालांकि इस टीम में ईरानी कप खिताब जीताने वाले सरफराज खान को टीम में शामिल नहीं किया गया।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरफराज खान को रणजी टीम में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सरफराज खान भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। वहीं श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं मुंबई को आगामी रणजी सीजन में अपना पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को महाराष्ट्र से होना है।
श्रेयस अय्यर को वापसी के लिए करना पडे़ेगा इंतजार
मुंबई की रणजी टीम में श्रेयस अय्यर को जगह दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं होगी। ऐसे में अय्यर को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।