
आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी के हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर 2008 आईपीएल की फेमस स्लैपगेट घटना का वीडियो रिलीज कर सुर्खियां बटोरी थी। इस वायरल वीडियो पर हरभजन सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए सनसनीखेज बयान दिया है। हरभजन सिंह ने ललित मोदी की इस हरकत को शर्मनाक बताया है।
थप्पड़ कांड के वायरल वीडियो पर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी
करीब 18 बसर पहले आईपीएल 2008 में हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच हुए विवाद के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को मैच के बाद थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि उस समय इस घटना का कोई वीडियो सामने नहीं आया था। हालांकि इस घटना के 18 साल बाद आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी ने हाल ही में माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर इस घटना का वीडियो रिजील किया।
इस घटना को लेकर हरभजन सिंह कई बार श्रीसंत से माफी मांग चुके हैं। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ी इससे आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह विवाद फिर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच हरभजन सिंह ने वीडियो रिलीज पर चुप्पी तोड़ते हुए ललित मोदी को स्वार्थी इंसान बताया है।
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में नजर आए हरभजन सिंह ने इस बारे में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, "जिस तरह से वीडियो लीक हुआ है, वह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ हो सकता है। 18 साल पहले जो हुआ था, लोग उसे भूल गए हैं और वे लोगों को उसकी याद दिला रहे हैं।"
यहां देखिए वायरल वीडियो:
इस घटना पर अफसोस जताते हुए भज्जी ने कहा, "जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है। हम खेल रहे थे और सबके मन में कुछ न कुछ चल रहा था। ग़लतियाँ हुईं और हमें उन पर शर्म आती है।"