टीम इंडिया ने 29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही भारत 13 सालों बाद वर्ल्ड कप खिताब जीतने में कामबाय हुआ। टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए वर्ल्ड कप जीतकर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत टी20 वर्ल्ड कप में बिना कोई भी मैच हारे खिताब जीतने वाली इकलौती टीम बन चुकी है। भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का बयान सामने आया है।
टीम इंडिया ने शानदार जिस तरह से प्रदर्शन किया, वह जीत के हकदार थे - शाहीन अफरीदी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम बिना सुपर 8 में जगह बनाए भारत और यूएसए से मिली हार के चलते ग्रुप स्टेज में ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। वहीं दूसरी ओर भारत ने बिना एक मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इस बीच इंग्लैंड में मौजूद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारत की जीत पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि ' मैंने फाइनल मैच देखा और इसे एंजोय किया।
दोनों टीमों ने अच्छा खेला। जिस दिन जो भी टीम दबाव झेलती है वह जीत जाती है, भारत ने एक अच्छे ब्रांड का क्रिकेट खेला और जीत की हकदार थी। वर्ल्ड कप में मजबूत टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं और वे एक प्रक्रिया से गुजरकर आती हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ चीजें सही कम करने की जरूरत है। अगर हम कड़ी मेहनत करेंगे तो रिजल्ट हमारे साथ होंगे।
वहीं शाहीन अफरीदी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उनके संन्यास लेने पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।
गौरतलब है कि यूएसए के खिलाफ पाकिस्तान टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम सुपर ओवर में भी मुकाबला जीतने में नाकाम रही। वहीं भारत के सामने भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे।