shardul

Shardul Thakur in LSG camp: आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होने वाला है। इस बीच आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल मेगा ऑक्शन 2025 में अनसोल्ड रहे शानदार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में बॉलिंग अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

LSG के कैंप में बॉलिंग अभ्यास करते नजर आए शार्दुल ठाकुर 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में गेंदबाजी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की ट्रेनिंग किट में शार्दुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। माना जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर बतौर रिप्लेसमेंट लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं।

हालांकि टीम की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन मयंक यादव समेत मोहसिन खान और आवेश खान चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स शुरु शुरुआती कुछ मुकाबलों में शार्दुल ठाकुर को बतौत तेज गेंदबाज विकल्प प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दे सकती है। 

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जांयट्स ने पूर्व कप्तान केएल राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत को 27 करोड़ की मोटी कीमत में टीम में शामिल किया है। और आगामी आईपीएल सीजन के लिए टीम की कमान पंत के हाथों में सौंप दी है। आईपीएल 2025 में लखनऊ अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करने वाली है।