shreyas iyer ishan kishan

कुछ महीनों पहले BCCI ने खिलाड़ियों सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट निकाली थी। BCCI ने सभी को चौंकाते हुए उस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल नहीं किया था। तब BCCI की ओर से बयान आया था कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू टुर्नामेंट्स की अनदेखी की थी, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उनसे निराश था। उसी के चलते यह फैसला लिया गया। हालांकि इस बीच BCCI  चीफ  सेकेट्री  जय शाह का इसी बात को लेकर एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। जिसमें जय शाह चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को इन सब का जिम्मेदार ठहराया है। 

अजीत अगरकर के कहने पर दोनों खिलाड़ियों को किया गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

दरअसल पिछले कुछ महीनों पहले जारी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दो युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं देखकर कई लोगों को बड़ी हैरानी हुई थी। क्यों कि श्रेयस अय्यर ने पिछले साल के अंत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल थे। साथ ही उस मेगा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। 

तब बीसीसीआई ने सफाई देते हुए अपने एक बयान में बताया था कि बीसीसीआई नहीं चाहती की कोई भी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट की अनदेखी करे। क्यों कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप के बाद खेले गए घरेलू सीजन के कुछ मुकाबले खेलते नजर नहीं आए थे। इसके चलते नाराज टीम मैनेजमेंट ने उन दोनों खिलाड़ियों को सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखने का फैसला किया था। 

इस बीच बीसीसीआई चीफ सेकेट्री जय शाह  जय शाह ने अब बताया है कि किसके कहने पर इन दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया। जय शाह ने कहा है कि अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का था। जय शाह ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में कोई भी ऐसा नहीं हो जो गलत करने पर बच सके।

जय शाह ने बीसीसीआई मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा,"आप संविधान देख सकते हैं, मैं सिर्फ कन्वेनर हूं। फैसले अजीत अगरकर लेते हैं। जब श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था तो उनको सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला अजीत अगरकर ने लिया था।" शाह ने आगे कहा कि मेरा काम केवल फैसलों को लागू करने का है। हमने नए खिलाड़ियों को जगह दी। कोई भी बच नहीं सकता।