
सोशल मीडया साइट एक्स पर भारत के स्टार बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अय्यर अपने घर की गैलरी में मां की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते नजर आ रहे हैं। बेटे अय्यर को बोल्ड करने के बाद मां की खुशी देखने लायक है। यह वीडियो पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पर किया है।
मां की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर
भारत के स्टार क्रिकेर श्रेयस अय्यर आईपीएल और मुंबई प्रीमीयर लीग के बाद घर पर समय बिता रहे हैं। इस बीच अय्यर की आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अय्यर बल्लेबाजी करते हुए मां की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते नजर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है " सिर्फ इस बार बोल्ड होने पर सरपंच को बुरा नहीं लग रहा होगा।
16 सैकंड के इस वीडियो में पहली गेंद पर अय्यर सामने की तरफ शॉट खेलते हैं। हालांकि अगली ही गेंद पर उनकी मां उनको क्लीन बोल्ड करने के बाद जश्न मनाती नजर आती हैं। यह खूबसुरत वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को भी काफी पंसद आ रहा है। जिसके चलते कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।
आईपीएल 2025 में किया था कमाल का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने के बाद अय्यर ने पंजाब किंग्स की ओर से पहली बार खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। उनकी कप्तानी में टीम 11 साल बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों मिली शिकस्त के चलते अय्यर कोलकाता के बाद पंजाब किंग्स को चैंपियन बनाने से चूक गए थे। अय्यर ने आईपीएल 2025 में खेले गए 16 मुकाबलों में 39 छक्कों के साथ 175.80 की स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन बनाए थे