uae announces 17 member squad set to play in tournament after 9 years sportstiger

9 से 28 सितंबर के बीच खेले जाने वाले आगामी एशिया कप के लिए मेजबान यूएई ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसकी अगुवाई स्टार बल्लेबाज मोहम्मद वसीम करते नजर आएंगे। इन्होंने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व टी-20 कप्तान रोहित शर्मा का बतौर कप्तान सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

यूएई ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान 

यूएई ने आगामी एशिया कप संस्करण के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। मोहम्मद वसीम उस टीम का नेतृत्व करेंगे जो वर्तमान में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी20ई त्रिकोणीय श्रृंखला में भी खेल रही है। त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने वाली टीम के सभी सदस्यों को टीम में शामिल किया है। जबकि मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह की टीम में एंट्री हुई है।

32 वर्षीय मतिउल्लाह ने यूएई के लिए केवल एक वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर वापसी की है, जिनमें से आखिरी प्रदर्शन इस साल जुलाई में पर्ल ऑफ अफ्रीका श्रृंखला में नाइजीरिया के खिलाफ आया था। इस बीच, 35 वर्षीय सिमरनजीत सिंह भी दिसंबर 2024 के बाद पहली बार सेट अप में लौट रहे हैं और अब तक पांच वनडे और 11 टी 20 आई खेल चुके हैं।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात 2016 के बाद पहली बार एशिया कप में भाग ले रहा है। यह टूर्नामेंट तब पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था और इसकी मेजबानी बांग्लादेश ने की थी। यूएई महाद्वीपीय आयोजन में ग्रुप ए का हिस्सा है और 10 सितंबर को दुबई में आधिकारिक मेजबान भारत के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा। ग्रुप की अन्य दो टीमें पाकिस्तान और ओमान हैं।

एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीमः

मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्ला, मुहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहित खान, सिमरनजीत सिंह और सागिर खान।