
Credit: X
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पहले भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी कराते हुए मेहमान टीम को 248 रनों पर रोक दिया। जिसका पीछा करते हुए भारत ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 11.2 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के बाद धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले अय्यर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह पहला मुकाबला खेलने वाले नहीं थे। हालांकि आखिरी समय पर उनको खेलने के लिए बोला गया।
विराट कोहली की जगह मिला अय्यर का खेलने का मौका
दरअसल मैच से एक दिन पहले भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के घुटने में सूजन नजर आई। जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में नहीं खेल पाए। उनकी जगह भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने मैच खेलने से एक रात पहले का मजेदार किस्सा शेयर किया। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए अय्यर ने कहा कि "मैं कल रात एक फिल्स देख रहा था, सोचा कि रात में देर तक जग जाउंग। लेकिन तभी कप्तान का फोन आया कि तुम कल मैच खेल सकते हो। विराट कोहली के घुटने में सूजन है। उसके बाद मैंने फौरन फोन बंद किया और कमरे में जाकर सो गया।"
जायसवाल के चलते बैठना पड़ सकता था बाहर
गौरतलब है कि भारत के टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते खूब वाहवाही लूटने वाले यशस्वी जायसावाल को नागपुर में वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। उनके वनडे डेब्यू के चलते श्रेयस अय्यर का बाहर पड़ सकता था। हालांकि आखिरी समय में विराट कोहली के घुटने में सूजन के चलते भारतीय टीम मैनजेमेंट ने अय्यर को प्लेइंग इलेवन में खिलाने का फैसला किया।