
Top Rank ODI Batter: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई हालिया वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को उसका फायदा आईसीसी की हालिया आईसीसी मेन्स वनडे रैंकिंग में देखने को मिला है। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़कर रैंकिंग में टॉप पायदान हासिल किया है।
नंबर 1 आईसीसी रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 86.33 की औसत से 259 रन लगाए। इस दौरान गिल के बल्ले से अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में शतकीय पारी आई थी। इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का फायदा गिल को हालिया जारी आईसीसी वनडे मेन्स रैंकिंग में हुआ है।
शुभमन गिल ने 108 दिनों से नंबर 1 बल्लेबाज के पायदान पर मौजूद बाबर आजम को पछाड़कर नंबर 1 का ताज हासिल किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। जिसका खामियाजा बाबर आजम को नंबर 1 का ताज गंवाकर भुगतना पड़ा।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, मैच की दूसरी ही गेंद पर चोटिल होकर बाहर गए फखर जमान
ये भी पढ़े: PAK vs NZ: रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर, पाकिस्तान घातक गेंदबाज ने की वापसी
हालिया जारी आईसीसी मेन्स वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल 796 रैटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर पहुंच गए हैं। वहीं 773 रैटिंग पॉइंट्स के साथ पहले से दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। साथ ही 761 रैटिंग पॉइंट्स के साथ रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर मौजूद है। विराट कोहली 727 रैटिंग पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर और 679 रैटिंग पॉइंट्स के साथ श्रेयस अय्यर एक पादान के सुधार के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में चार भारतीय बल्लेबाज जारी आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हुए। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी है।