
भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शनिवार यानी 25 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पंजाब के लिए शतक जड़ दिया है। गिल ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच की दूसरी पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। हालांकि आखिर में पंजाब को मुकाबले में एक पारी और 207 रनों के अंतर से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
शुभमन गिल के शतक के बावजूद हारा पंजाब
दरअसल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप का मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में कर्नाटक की शानदार गेंदबाजी के सामने पंजाब की पहली पारी महज 55 रनों पर सिमट गई। टीम के कप्तान और भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहली पारी में महज 4 रन बनाकर चलते बने। कर्नाटक की ओर से वी कोशिक ने सर्वाधिक 4 और अभिलाष सेठी ने 3 विकेट अपने नाम किए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक ने स्मरण रविचंद्रन की 203 रनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते बोर्ड पर 475 रनों का विशाल स्कोर लगाया। रविचंद्रन ने इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इनके अलावा ज्यादातर खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की ओर से कप्तान शुभमन गिल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।
गिल ने अपने करियर का 14वां फर्स्ट क्लास शतक लगाते हुए पंजाब टीम को 213 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। हालांकि बावजूद इसके पंजाब को एक पारी और 207 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कर्नाटक की ओर से दूसरी पारी में यशोवर्धन परंतप और श्रेयस गोपल ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा के हिस्से में दो सफलताएं आई।