ishan kishan s blitzkrieg helped srh claim 44 run win in their opening ipl 2025 match against rr

Credit: IPL

आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोर मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोर बोर्ड पर 286 रनों का स्कोर दर्ज करने के बाद 44 रनों से जीत दर्ज करते हुए आईपीएल 2025 की शुरुआत जीत के साथ करने में कामयाब रही। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में रॉयल्स 6 विकेट पर महज 242 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता पहला मैच 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी ने पहले पहले विकेट के लिए महज 3.1 ओवर में पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक 11 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद हेड और ईशान किशन ने पारी की कमान संभाली और 85 रनों की साझेदारी की। हेड 31 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी (15 गेंद में 30 रन) और हेनरिक क्लासेन (14 गेंद में 34 रन) ने भी बीच के ओवरों में तेज तर्रार पारियां खेली। वहीं ईशान किशन ने नाबाद 106 (47) रन बनाए। उनकी इस पारी में11 चौके और छह छक्के शामिल थे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महेश दीक्षा ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्सने भी तेज शुरुआत की हाला्ंकि इस दौरान एक छोर पर रॉयल्स के विकेट लगातार गिरते रहे। रॉयल्स ने महज 4.1 ओवर में 50 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की। इस दौरान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन ने 66 (37) रन बनाए जबकि जुरेल ने 70 (35) रनों का योगदान दिया। 

वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन स्टार बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने भी 42 (23) रन बनाए जबकि शुभम दुबे 34 (11) रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि धमाकेदार पारियों के बावजूद राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में 242 रन बनाने में कामयाब रही। हैदराबाद की ओर से एडम जाम्पा और मोहम्मद शमी ने दो-दो जबकि हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह ने एक-एक विकेट लिया।