
Picture Credit: BCCI/IPL
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि चोटिल अर्शदीप सिंह की जगह टीम मैनेजमेंट ने चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज को बतौर कवर गेंदबाज भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में अंशुल कंबोज की एंट्री
जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारियों में जुटी है। हालांकि मैच से पहले भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह की चोट के चलते बड़ा झटका लगा है। दरअसल अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने से चोटिल हो गए हैं।
ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मेनचैस्टर में खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को बतौर कवर गेंदबाज टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि कंबोज जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए का हिस्सा थे। जहां खेले गए दो तीन दिवसीय मैचों में उन्होंने घातक गेंदबाजी कराते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। ऐसें आगामी मैच से पहले टीम इंडिया ने उनको बतौर कवर गेंदबाज बुलाया है।
ये भी पढ़े: WCL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ रद्द, अलोचनाओं के बीच ओयजकों का बड़ा फैसला
नेट पर अभ्यास के दौरान चोटिल हुए थे अर्शदीप सिंह
बता दें कि 17 जुलाई को नेट्स सेशन के दौरान अर्शदीप के बॉलिंग हेंड पर चोट लग गई थी। ऐसें में मैनचेस्टर में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में उनका खेलना बिल्कुल नामुमकिन है। चोट के बाद भारतीय सहायक कोच ने उनकी चोट को लेकर बड़ी अपडेट दी थी। उनके अलावा आकाश दीप की ग्रोइन की समस्या को लेकर भी भारतीय टीम की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अंशुल कंबोज को बतौर कवर शामिल करने का फैसला किया है।