
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद कीवी टीम ने शानदार वापसी की है। मैच के दौरान पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हिंदी कमेंट्री के दौरान हर्षित राणा (Harshit Rana) को एक्स फैक्टर बताते हुए बड़ा बयान दिया है।
सुरेश रैना ने हर्षित राणा बताया चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए एक्स फैक्टर
मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान स्पोर्टस 18 टीवी चैनल पर हिंदी कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को एक्स फैक्टर बताया है।
रैना ने बयान देते हुए कहा कि "हर्षित राणा के पास गति है। वह हाल ही में इंग्लैंड खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में बढ़िया लय में नजर आए थे। ऐसे में भारत अगर उनके साथ जाती है तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।" इस दौरान रैना ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को ही टीम के लिए अहम खिलाड़ी बताया।
गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम अपने मुकाबले पाकिस्तान की जगह दुबई में खेल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी के सफर का आगाज 20 फरवरी को करने वाला है।
ये भी पढ़े: शुभमन गिल ने बाबर आजम से छीना नंबर 1 का ताज, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुआ आईसीसी रैकिंग में दिखा बड़ा उल्टफेर
यंग के शतक से न्यूजीलैंड की शानदार वापसी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने शुरुआती दो विकेट महज 40 रनों पर गंवा दिए। उसके बाद 73 रनों के ऊपर डेरिल मिचेल के रुप में गंवा दिया। हालांकि उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विल यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर कीवी पारी को संभाला। खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 35 ओवर में 175 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। विल यंग ने 107 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। वहीं दूसरे छोर पर मौजूद लैथम ने 59 गेंदों सामना करते हुए 49 पारी खेलकर क्रीज पर मौजदू है।