
Courtesy: BCCI/Google
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। 14 बरस के अपने टेस्ट करियर में कोहली ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धियां अपने नाम की। साथ ही अपने शानदार अंदाज के चलते दुनियाभर में टेस्ट क्रिकेट के कद को बढ़ाने में अहम योगदान दिया। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोहली के बहुमुल्य योगदान के लिए उनको देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजने की मांग की है।
सुरेश रैना ने की कोहली को भारत रत्न दिए जानी की मांग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए उनको देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान यानी भारत रत्न दिए जाने की पैरवी की है। बता दें कि 2014 में भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को तत्कालिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत रत्न से सम्मानित किया था। उसके बाद से अब तक किसी भी खिलाड़ियों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार नहीं मिला है।
ऐसे में रैना का मानना है कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को अपने शानदार प्रदर्शन से जिस उंचाई तक पहुंचाया है और दुनियाभर में क्रिकेट को पहुंचाने में मदद की है। उसके लिए वह भारत रत्न के हकदार है। रैना ने कहा कि "विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।"। उनके इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर कोहली को भारत रत्न दिए जाने की मांग काफी तेज हो गई है। देखना दिलचस्प होगा कि सचिन के बाद कोहली भारत रत्न पाने वाले दूसरे क्रिकेटर बनते है या नहीं।
कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो रिटायरमेंट से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने 123 टेस्ट मुकाबलों 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 31 अर्धशतकीय और 30 शतकीय पारियां आई है। साथ ही सात बार कोहली ने दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है।