india t20i squad

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 27 जुलाई से भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए घोषित टीम में कई वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो गई है। वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे, लेकिन टी20 में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्या को टीम की कमान सौंपी गई है। 

श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा समेत कोहली और केएल राहुल की वापसी 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-0 से सीरीज अपने नाम की थी। इस बीच 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। वनडे में रोहित शर्मा कप्तान बरकरार रहे। इसके साथ ही वनडे टीम में विराट कोहली समेत केएल राहुल, श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।  गौरतलब है कि विराट कोहली समेत रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। 

सूर्या को मिली टी20 की कप्तानी 

हालांकि श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टी20 टीम ने सभी को चौंकाया है। टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई।  इसके अलावा हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर शतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया।  वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान रहे शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम में उपकप्तान बनाया गया है। 


टी20 के लिए भारतीय टीमः

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज। 


वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल - 

3 मैचों की T20I सीरीज 

1st T20I- 26 जुलाई-शाम 6:30 बजे- पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले 

2nd T20I-27 जुलाई-शाम 6:30 बजे - पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले 

3rd T20I-29 जुलाई-शाम 6:30 बजे - पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले


3 मैचों की वनडे सीरीज  

1st ODI-1 अगस्त-दोपहर 2:00 बजे - आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो 

2nd ODI-4 अगस्त-2:00 बजे - आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो 

3rd ODI-7 अगस्त-2:00 बजे - आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो