which two teams will qualify to super 8 stage from group b t20 wc 2024

Picture Credit: X

अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का आगाज  2 जून से अमेरिका और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ हो चुका है। पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट में 20 टीमें खिताब के लिए भिड़ती नजर आने वाली है। इन टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप बी में दो बार की चैंपियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ओमान, स्क्वॉटलैंड, नामीबिया शामिल है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की ग्रुप बी से कौनसी दो टीमें सुपर 8 में जगह बना सकती हैं। 

ऑस्ट्रेलिया - 

australia

मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी में रखा गया है। ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, ओमान और नामीबिया मौजूद है। सुपर 8 में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को चार में से तीन मुकाबले जीतने में हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच रोमांचक होने वाला है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम ज़म्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है, जो पहले ही 2021 में टी20 विश्व कप जीत चुके हैं।  ऑस्ट्रेलिया ओमान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीतने की प्रबल दावेदार है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 स्टेज में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेलना होगा।