आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में आज यानी 29 जून को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तहर तैयार है। टीम इंडिया जहां आज का मुकाबला जीतकर 10 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने के मंसूबे से मैदान में उतरेगी। वहीं एडम मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में जगह बनाने के बाद खिताब जीतने के साथ टी20 वर्ल्ड कप का सफर समाप्त खत्म करने को देखेगी।
हालांकि बारबाडोस में भारत का रिकॉर्ड इतना खास नहीं रहा है। भारतीय टीम ने यहां तीन टी20आई मुकाबले खेले हैं,जिनमें से दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम बारबाडोस में खेले गए टी20 मुकाबलों में भारत के रिकॉर्ड पर एक नजर डालने वाले हैं।
भारत का T20I रिकॉर्ड बारबाडोस में
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 7 मई 2010
इस मैदान में भारत ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मई 2010 को खेला था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 47 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर की 72 रनों की शानदार पारी के दम पर 184 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 17.4 ओवरों में 135 रनों पर सिमट गई थी।