भारत बनाम वेस्टइंडीज, 9 मई 2010
भारत ने बारबाडोस में दूसरा मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2010 में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 मई 2010 को खेला था। उस मुकाबले में भी भारत को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल की 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 169 रन बोर्ड पर लगाए थे। जिसके जवाब में भारत निर्धारित ओवरों में 155 रन ही बना सका।