
Picture Credit: X
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे रोमांचक मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबले पर आतंकी संकट मंडरा रहा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान बड़ी आंतकी साजिश को अंजाम देने का संकेत दिया गया है।
भारत-पाक मुकाबले पर आंतकी हमले की आशंका
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर कल यानी 28 मई की शाम से जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में एक राइफल से लैस आतंकी नजर आ रहा है। यहीं नहीं तस्वीर में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का जिक्र करते हुए लिखा है " आप मैच का इंतजार कर रहे हैं, और हम आपका।" साथ ही 9 जून का भी जिक्र किया गया है। ऐसे में यह तस्वीर इसलिए जमकर वायरल हो रही है। क्योंकि 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट ग्राउंड पर ही भारत और पाकिस्तान के बीच मेगा टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।
हालांकि धमकी भरी तस्वीर वायरल होने के बाद आईसीसी ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। इस वायरल तस्वीर के बाहर आने के बाद आईसीसी प्रवक्ता ने कहा है कि भारत-पाक मैच में दर्शकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। और हमारे ऊपर दर्शकों को मजबूत सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी रहेगी। हम अपने मेजबान देशों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएँ सुनिश्चित करेंगे।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पीछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप में हुआ था। जिसमें विराट कोहली की शानदार पारी के दमपर भारत ने 4 विकेट से पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। हालांकि 9 जून को खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान उस हार का बदला चुकता करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी।