
आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के ऋषभ पंत के 4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के दौरान गुस्सा दिखाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऋषभ पंत को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया चौंकाने वाला बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है। लखनऊ को 4 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के चेहरे पर हताशा साफ नजर आ रही थी।
इस बीच सनराइजर्स के खिलाफ आज खेले जाने वाले मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत पर निशाना साधते हुए कहा कि "मेरा ध्यान एक बार फिर ऋषभ पंत पर रहेगा। वह एक अच्छे खिलाड़ी है इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन उन्होंंने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। यह सच है कि आईपीएल सस्पेंशन से पहले आखिरी मैच में कप्तान के तौर पर गेंदबाजों से पंत काफी निराश नजर आए थे।"
उन्होंने आगे कहा कि "उस मैच के बाद ऐसा लग रहा था कि वह काफी गुस्से में और हताश नजर आ रहे थे। ऐसा कप्तान आप नहीं चाहते हैं। जो मैदान पर हताश दिखे और आप कभी नहीं जाने पाएंगे की उसके पीछे असल वजह क्या है। असल में कप्तान के चेहरे से यह पता नहीं चलना चाहिए की वह गुस्से में है। लेकिन उनका चेहरा देखकर यह साफ पता चल रहा था। जोकि अच्छी बात नहीं है। बता दें कि पंत ने आईपीएल 2025 में खेली गई 10 पारियों में 12.80 की औसत से 128 रन बनाए हैं।