
Picture Credit: X
द हंड्रेड 2025 का फाइनल मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स ने विल जैक्स की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रनों से हराकर द हंड्रेड खिताब की हैट्रिक लगाई है।
ओवल इनविंसिबल्स ने लगाई खिताबी हैट्रिक
द हंड्रेड मेन्स 2025 प्रतियोगिता ओवल इनविन्सिबल्स द्वारा ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ एक शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। 31 अगस्त को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ओवल इनविंसिबल्स शुरुआत ही मैच में आगे नजर आई।
मैच की बात करें तो ओवल इनविंसिबल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज विल जैक्स और तवंदा मुये के क्रमशः 72 और 15 रनों की पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉर्डन कॉक्स ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं सैम करन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 15 रन बनाकर ओवल इनविन्सिबल्स को निर्धारित गेंदों में 168 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
ट्रेंट रॉकेट्स के लिए, मार्कस स्टोइनिस घातक गेंदबाजी कराते हुए दो विकेट लेकर अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। डिलन पेनिंगटन और रेहान अहमद के हिस्से एक-एक विकेट आए।
नाथन सॉटर की घातक गेंदबाजी के सामने ट्रेंट रॉकेट्स के बल्लेबाजों ने टेके घुटने
लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने अच्छी शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन और जो रूट ने क्रमशः 23 और 10 रन बनाए। हालांकि इसके बाद ट्रेंट रॉकेट्स नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती गई। डेविड विली ने बोर्ड पर 14 रन जोड़े और रेहान अहमद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 38 गेंदों में 64 रन बनाकर ट्रेंट रॉकेट्स की मैच में वापसी कराई। लेकिन आखिरी में उनका यह प्रयास पर्याप्त नहीं रहा। ओवल इनविन्सिबल्स ने दूसरी पारी में रॉकेट्स को 142 रनों के स्कोर पर समेट दिया। नाथन सॉटर तीन विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। साकिब महमूद, टॉम करन और एडम जाम्पा ने दूसरी पारी में एक-एक विकेट लिया।