shubman gill

Picture Credit: BCCI/IPL

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में शुभनम गिल 76 रनों के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि गिल अपने आउट के फैसले से खुश नजर नहीं आए और मैच के दौरान ही बाउंड्री लाइन मौदूज थर्ड अंपायर से बहस करते नजर आए। हालांकि उस दौरान उनके बीच क्या बात हुई थी। इसको लेकर मैच के बाद गिल ने बड़ा खुलासा कर दिया है। 

थर्ड अंपायर के फैसले पर क्या बोले शुभमन गिल

मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि "मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी बातचीत हुई, कभी -कभी बहुत सारे इमोशन शामिल होते हैं क्योंकि आप अपना 110 फीसदी देते हैं, कुछ इमोशन होना स्वाभाविक है।” घेरलू टीम ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

गुजरात टाइटंस का के शानदार प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए गिल ने कहा "निश्चित रूप से यह प्लान नहीं था हमने निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 22 डॉट बॉल खेलने पर को लेकर बस बातचीत की थी। वैसे भी काली मिट्टी की पिच छक्कों को हिट करना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैं साईं और जोस खेलते हैं, मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड को टिक करने के तरीके पर हमें समझ है।" 

क्या था विवादित रन आउट का मामला 

यह विवाद तब शुरू हुआ जब जोस बटलर ने मैच का 13वां ओवर लेकर आए जीशान अंसारी की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेला और तेजी से एक सिंगल के लिए कहा। इस दौरान फील्ड पर मौजूद हर्षल पटेल ने स्ट्राइकर के छोर पर एक तेज थ्रो किया, जहां विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने गेंद को स्टंप पर डिफ्लेक्ट करने का प्रयास किया। थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने कई रिप्ले देखने के बाद फैसला सुनाया कि गेंद स्टंप को छू गई थी, क्लासेन के दस्तानों से संपर्क के बाद गेंद उनके हाथ से छिटकती नजर आ रही थी। इसी फैसले पर गिल थर्ड अंपायर से नाराज हुए।