
आईपीएल 2025 का आगाज पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ किया। हालांकि उसके बाद चेन्नई को अगले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर खलबली मचा दी है।
धोनी के साथ रवींद्र जडेजा की पोस्ट ने मचाई खलबली
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए लास्ट दो ओवरों में जीत के लिए 40 रनों की दरकार थी। ऐसे में सातवें नंबर पर एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। धोनी ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़कर चेन्नई की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। ऐसे में आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। लेकिन एमएस धोनी आखिरी ओवर की पहली ही गेंंद पर हेटमायर के शानदार कैच के चलते पवेलियन लौट गए। जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को आखिर में छह रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस दौरान धोनी के साथ दूसरे छोर पर 32 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि टीम को जीताने में नाकाम रहे। इस बीच मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने धोनी के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है 'चीजेंं बदलेंगी...' माना जा रहा है कि जडेजा की इस स्टोरी का इशारा चेन्नई की वापसी है। पांच बार की चैंपियन टीम ने अब तक आईपीएल 2025 में तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। जहां दिल्ली ने अपने दोनों मुकाबलों में शानदार जीत के बाद आ रही है।