29 जून को बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल मैदान में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत के हाथों करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सभी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बहुत हताश नजर आए। वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपनी हताशा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। इस बीच डेविड मिलर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम की हार के बाद अपना दुख बयां करते हुए एक स्टोरी शेयर की है।
जो हुआ है उसे सहना वाकई मुश्किल है - डेविड मिलर
बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि सूर्यकुमार यादव के हैरतअंगेज कैच के चलते अफ्रीका को आखिर में 7 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मैदान में रोते नजर आए। इस बीच टीम के शानदार बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार के दुख को बयां करते हुए एक स्टोरी शेयर की है।
जिसमें मिलर ने लिखा है कि "मैं बहुत दुखी हूँ!! 2 दिन पहले जो कुछ हुआ, उसे सहना वाकई बहुत मुश्किल है। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूँ। एक बात मैं जानता हूँ कि मुझे इस टीम पर कितना गर्व है। यह यात्रा अविश्वसनीय रही, जिसमें पूरे महीने उतार-चढ़ाव रहे। हमने दर्द सहा है, लेकिन मुझे पता है कि इस टीम में लचीलापन है और यह आगे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती रहेगी।"
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका पहली बार क्रिकेट इतिहास में किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने में सफल हुई थी। हालांकि फाइनल में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते वह खिताब जीतने में नाकाम रही।