harry brook gautam gambhir sportstiger

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई पांच मैचों टेस्ट सीरीज में युवा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैच सेरेमनी के दौरान इंग्लैंड के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था। हालांकि ब्रूक ने मैच के बाद कहा कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से प्लेयर ऑफ द सीरजी चुनने में बड़ी गलती हो गई। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए रूट को इसका हकदार बताया।

मुझ से ज्यादा जो रूट थे प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार - हैरी ब्रूक 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में हैरी ब्रूक ने 53.44 की औसत से 481 रन बनाकर इंग्लैंड की ओर से सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। हालांकि जो रूट 67.12 की औसत से 537 रन बनाकर टॉप स्कोरर इंग्लिश बल्लेबाज रहे। हालांकि मैच के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने जो रूट की जगह हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुनकर सभी को हैरान कर दिया। 

इसको लेकर इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। ब्रूक ने BBC स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि "जो रूट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया। इसलिए रूट इस सम्मान के हकदार थे। उन्होंने सीरीज में मेरे से  ज्यादा रन बनाए हैं। मुझे लगता है कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना जाना चाहिए।"

ये भी पढ़े: रोहित-कोहली के भविष्य पर BCCI जल्द लेगी बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल

विरोधी टीमों के हेड कोच करते हैं चुनाव 

बता दें कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान दो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिए जाते हैं। विजेताओं का चुनाव विपक्षी टीम के हेड कोच द्वारा किया जाता है। इस सीरीज में जहां भारत के लिए इंग्लिश हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने यु्वा कप्तान शुभमन गिल को चुना। वहीं गंभीर ने ओवल टेस्ट की आखिरी पारी में विस्फोटक पारी खेलने वाले ब्रूक को अपनी इम्पैक्टफूल पारी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना था।