3. रियान पराग
रियान पराग को पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान रॉयल्स का फुल सपोर्ट मिला है। आईपीएल 2024 में भी 16 मैचों में 573 रन के साथ उनका शानदार सीजन रहा है। अपने प्रदर्शन के कारण, पराग को भारतीय टीम में भी जगह मिली । इस साल उन्होंने जो फॉर्म दिखाया है, उससे आरआर के रियान पराग को 11 करोड़ रुपये की कीमत पर बनाए रखने की संभावना है।