
वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी T20I वर्ल्ड कप में स्पिनरों का अहम रोल रहने वाला है। वहां के धीमें विकेट तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों के लिए मददगार साबित होने वाले हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने बेस्ट स्पिनरों के साथ वर्ल्ड कप में उतरने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन स्पिनरों के बारे में बताएंगे जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले हैं।
T20 World Cup 2024 के टॉप तीन स्पिनर
1. कुलदीप यादव (भारत)
भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए अहम रोल निभाने वाले हैं। कुलदीप ने वनडे वर्ल्ड कप में भी अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। पिछले कुछ समय में कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाजी में कुछ तकनीकी बदलाव किए हैं। तब से इनकी लाइन और लेंथ शानदार हुई है। देखना दिलचप्स होगा की T20I वर्ल्ड कप में कुलदीप कितना प्रभावित करते हैं।