आगामी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से खेला जाएगा। खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारत समेत कई टीमों ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस बीच कल यानी 3 मई की देर रात वेस्टइंडीज ने भी अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें रॉमेल पावेल की कप्तानी को टीम की कमान सौंपी गई है।
वर्ल्ड कप के लिए कैरेबियन टीम का ऐलान
मेजबान कैरेबियन टीम मेगा टूर्नामेंट के ग्रुप सी में मौजूद है। जहां वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल है। मेजबान वेस्टइंडीज का पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी से खेला जाना है। इस बीच मेगा टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी खतरनाक टीम का ऐलान कर दिया है।
जिसमें शमर जोसेफ, शिमरन हेटमायर जैसे शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही कैरेबियन टीम इस बार जबरदस्त तैयारी के साथ टूर्नामेंट में उतने वाली है। टीम के सभी मुख्य खिलाड़ी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर. जेसन होल्डर, शाइ होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।