
वनडे और टी20 फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा नो बॉल फेंकना किसी जूर्म से कम नहीं माना जाता। कई बार नो बॉल के चलते पूरे मैच का रिजल्ट भी बदल जाता है। ऐसे कई उदाहरण वनडे क्रिकेट में देखने को मिल सकते हैं जहां गेंदबाजों ने मैच के किसी अहम पल में नो बॉल फेंकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, नो बॉल फेंकना हमेशा टीम के लिए महंगा नहीं रहा है, लेकिन कुछ महान गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने करियर में कई नो बॉल फेंकी हैं। इस आर्टिकल में हम वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने वाले पांच गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे।
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने वाले पांच खिलाड़ी
5. शॉन पोलक-118 नो बॉल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 303 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 393 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 50 ओवर के प्रारूप में 118 नो बॉल फेंकी हैं।