4. मोहम्मद सामी-140 नो बॉल
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक नो बॉल फेंकने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 87 मैचों में 121 विकेट लिए हैं। हालाँकि, उनके नाम अपने वनडे करियर में 140 नो बॉल हैं।