
23 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। खेले गए इस एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को महज 15.4 ओवरों में हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन आउट नहीं दिए जाने के बावजूद मैदान से बाहर निकल आ गए थे। इस बीच इस घटना पर विरेंद्र सहवाग ने अंपायर पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।
ईशान किशन के आउट पर सहवाग ने साधा अंपायर पर निशाना
दरअसल खेले गए उस मुकाबले में ईशान किशन नॉट आउट होने के बावजूद क्रीज से बाहर निकल गए। इस पर बात करते हुए विरेंद्र सहवाग ने ईशान किशन ने उनके फैसले को ब्रेन फेड बताया। सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि "कई बार ऐसे पलों में दिमाग काम करना बंद कर देता है। यह ब्रेन फ़ेड था। उन्हें इंतज़ार करना चाहिए था। अंपायर को भी उसके काम के लिए पैसे मिलते हैं, उसे करने दीजिए।"
उन्होंने आगे लिखा "अंपायर को अपना काम करने दो। मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया। अगर गेंद किनारे से लगती तो समझ में आता क्योंकि ऐसा करना खेल भावना के अनुरूप होता। लेकिन यह आउट नहीं था; अंपायर को यकीन नहीं था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए।"
गौरतलब है कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा की 46 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 144 रनों के लक्ष्य का पीछा महज 15.4 ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। पहले मुबंई के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी कराते हुए चार ओवर के अपने स्पेल में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। वहीं हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेलकर हैदराबाद को 143 रनों के सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।