
12 मई भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। उनके इस फैसले के बाद फैंस लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट तक इसके पीछे की वजह जानने को लेकर बेहद उत्सुक थे। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए विराट कोहली से रिटायरमेंट के कारणों के बारे में पूछा।
इस दौरान जब उनकी बेटी हिनाया को इसके बारे में पता चला तो वह दुखी होकर अपने पिता से इसके बारे में जानने की कोशिश की। हालांकि जब हरभजन सिंह इसको लेकर कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो हिनाया ने खुद विराट कोहली को मैसेज कर दिया। हरभजन सिंह के बताए गए इस किस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रिटायरमेंट के बाद कोहली को हरभजन सिंह की बेटी ने किया भावुक मैसेज
विराट कोहली के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कई फैंस इसको लेकर काफी दुखी है। हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उनकी 8 वर्षीय बेटी हिनाया काफी दुखी हो गई थी जब उसे मेरी एक्स पोस्ट से विराट कोहली के रिटायरमेंट के बारे में पता चला। इस बीच हिनाया ने हरभजन सिंह से कोहली के रिटायरमेंट के कारणों के बारे में पूछा और जब हरभजन सिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए तो उसने खुद कोहली से मैसेज पर इसका जवाब मांग लिया।
हाल ही में हरभजन सिंह ने इसको लेकर एक किस्सा शेयर करते इंस्टैंट बॉलीवुड के एक इंटरव्यू में कहा, "मैंने ट्वीट किया और पूछा कि क्यों, विराट क्यों? आपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया? यहां तक कि मेरी बेटी ने मुझसे पूछा, 'पापा, विराटअंकल ने संन्यास क्यों लिया?' उसने विराट को मैसेज भी किया, 'यह हिनाया है, विराट, आपने संन्यास क्यों लिया?' विराट का दिल भी बैठ गया। उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'बेटा, यह समय है।' वह सबसे अच्छा जानते हैं।"
गौरतलब है कि हरभजन सिंह और विराट कोहली ने 8 टेस्ट मुकाबलों के अलावा 41 वनडे और 5 टी-20ई में साथ साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि कोहली ने 123 टेस्ट मुकाबलों के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर अपनी टेस्ट पारी का अंत कर दिया है।