8 दिसंबर रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच एसीसी अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से मुकाबला हारकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। बांग्लादेश से मिले 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 139 रन ही बना सकी।
भारत के हरा बांग्लादेश ने जीता अंडर-19 एशिया कप फाइनल
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान अमान खान के फैसले को चेतन शर्मा ने महज 17 रनों पर बांग्लादेश को पहला झटका देकर सही साबित किया। हालांकि मध्यक्रम बल्लेबाज मोहम्मद शिहाब जेम्स और एमडी रिजान हुसैन की क्रमश: 40 और 47 रनों की पारियां और विकेटकीपर फरीद हसन के 39 रनों के योगदान के चलते 49.1 ओवर में 198 रन बोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज के हिस्से में 2-2 सफलताएं आई। वहीं किरण चोरमले, कार्तिकेय और आयुष मात्रे के हिस्से में 1-1 विकेट आया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। भारत के सलामी बल्लेबाज आयुष मात्रे 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी भी 9 रन बनाकर मारुफ का शिकार बने। ऐसे में महज 24 रनों पर 2 विकेट गंवा चुकी भारतीय पारी को सिद्धार्थ और कार्तिकेय ने बढ़िया साझेदारी कर संभालने की कोशिश की, मगर 44 रनों के स्कोर पर भारत को सिद्धार्थ के रूप में तीसरा बड़ा झटका लगा।
इसके बाद भारतीय टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही। कप्तान मोहम्मद अमान एक छोर संभालते हुए 26 रन बनाकर भारत की ओर से बेस्ट स्कोरर रहे। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए हार्दिक राज ने भी 24 रन जोड़कर भारत को जीताने की कोशिश की, लेकिन भारत की पूरी टीम महज 139 रनों पर ढेर हो गई।ऐसे में भारत को 59 रनों से करारी शिकस्त देते हुए बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने लगातार दूसरी बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया।