nitish reddy sportstiger

Credit: BCCI/X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में जारी सीराज के तीसरे मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने घातक गेंदबाजी कराते हुए एक ही ओवर में भारत को दोहरी सफलता दिलाई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत को दिलाई दोहरी सफलता 

एजबेस्टन में मिली शानदार जीत के बाद लॉर्ड्स में भारत और मेजबान टीम के बीच तीसरा और अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़कर मेजबान टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई थी। हालांकि मैच का 14 ओवर लेकर आए नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में दोहरी सफलता दिलाते हुए भारत की मैच में वापसी कराई है।

ये भी पढ़े: Video: एजबेस्टन टेस्ट में आकाश दीप को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं चुने जाने पर आर अश्विन ने उठाए सवाल, दिया बड़ा बयान

रेड्डी ने 14वें ओवर की तीसरे गेंद लेग साइड में शॉर्ट लेंथ पर डालते हुए डकेट को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर पहली सफलता दिलाई। दरअसल डकेट शॉर्ट गेंद पर पुल खेलने की कोशिश कर रहे थे हालांकि गेंद उनके ग्लव्ज़ को छूककर पंत के दस्तानों में समा गई। डकेट ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली। हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जेक क्रॉली को गुड लेंथ पर कराई। इस दौरान गेंद थोड़ी सी बाहर निकलते हुए क्रॉली के बल्ले का बहारी किनारा लेकर पंत के हाथों में चली गई। इसके साथ क्रॉली 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

ये भी पढ़े: Video: सचिन तेंदुलकर ने घंटी बजाकर किया लॉर्ड्स टेस्ट के आगाज का ऐलान, पहली बार हासिल की यह उपलब्धि

मैच का हाल 

मैच की बात करें तो एक ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद जो रूट ने ओली पोप के साथ मिलकर इंग्लैंड की लखड़ाती पारी को संभाला। लंच तक 25 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 83 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।