sachin tendulkar rings bell to commence eng ind third test at lord s sprtstiger

Credit: X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि इस मैच की शुरुआत के मौके पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिक घंटी बजाकर मैच के आगाज का ऐलान किया। उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक घंटी बजाकर तेंदुलकर ने किया मैच के ऐलान का आगाज 

दरअसल लॉर्ड्स के मैदान पर एक परंपरा बनी हुई है। जिसके तहत हर टेस्ट मैच का आगाज किसी प्रसिद्ध व्यक्तित्व के द्वारा मैदान में मौजूद घंटी बजाकर किया जाता है। पांच मिनट के तक घंटी बजाई जाने के बाद मैच शुरु हो जाता है। ऐसे में आज यानी 10 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पांच मिनट तक घंटी बजाकर मैच का आगाज का ऐलान किया। इस मौके पर मैदान में मौजूद दर्शकों ने सचिन के सम्मान में खड़े होकर कुछ देर तक तालियां बजाई। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए दोनों टीमों में बदलाव 

सीरीज के इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें में एक-एक बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड टीम में जहा जोश टंग की जगह 4 साल बाद  जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। वहीं भारतीय टीम में शुरुआती दो मुकाबोलं मे महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम करते नजर आए थे। उनकी जगह एजबेस्टन टेस्ट में आए आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।