
भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। उनकी चोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
उंगली में चोट के बाद ऋषभ पंत ने छोड़ा मैदान
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में जारी है। इस मुकाबले के पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। हालांकि लंच के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। इस पारी के 34वें ओवर में पंत को चोट का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए हैं।
यह घटना जसप्रीत बुमराह के ओवर में घटी जब बुमराह ओली पोप के खिलाफ ओवर की पहली गेंद पर तेज़ी से आगे बढ़े। हालाँकि, सीनियर पेसर की गलती से गेंद लेग साइड पर फुल और वाइड फेंक दी, जिससे पंत को डाइव लगानी पड़ी। इस दौरान गेंद उनके बाएँ हाथ की उँगलियों पर लगी थी। इस चोट के बाद पंत दर्द से कहराते नजर आए। हालांकि फिजियों ने मैदान में आकर उनकी उंगुलियों पर स्प्रे करके उनक उंगुली पर टेप लगा दी। हालांकि बावजूद इसके पंत दर्द में नजर आए ऐसे में उनको असहज देखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनको बाहर बुलाते हुए स्क्वॉड में मौजूद ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर मैदान पर भेज दिया।
ये भी पढ़े: Video: नीतीश रेड्डी का लॉर्ड्स में जलवा, एक ही ओवर में भारत को दिलाई दोहरी सफलता
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 41 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। ओली पोप 24 और जो रूट 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी अब तक एकमात्र सफल गेंदबाज रहे हैं।