varun chakravarthy

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज में भारत की ओर से टी-20 सीरीज में कमाल करने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। इस मौके पर भारत के दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उनको वनडे कैप दी। वरूण ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20ई सीरीज में 14 विकेट चटकाकर वनडे में डेब्यू किया। इस डेब्यू के साथ 33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती के नाम एक बड़ी उपलब्धि  दर्ज हो गई है। यह कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 

वनडे डेब्यू पर वरुण चक्रवर्ती के नाम दर्ज ही बड़ी उपलब्धि 

दरअसल कुलदीप यादव की जगह कटक में खेले जा रहे वनडे मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती 33 वर्ष और 164 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले महान विकेटकीपर फारुख इंजीनियर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं। फारुख इंजीनियर ने 1974 में 36 वर्ष और 138 दिनों की उम्र में भारतीय टीम के लिए वनडे डेब्यू किया था।

वरुण चक्रवर्ती के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय स्पिनर ने पिछले दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के साथ-साथ छह मैचों में 12.16 की गेंदबाजी औसत और 16.17 के स्ट्राइक रेट के साथ 18 विकेट लिए हैं। ऐसे में पहले टी-20 और फिर वनडे सीरीज में एंट्री पाने वाले वरुण चक्रवर्ती की नजरें 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर हो सकती है। इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में करेगा। 

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुनदार, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा