afghan fan abuses shaheen afridi in ireland security personnel removes him from ground

पाकिस्तान और आयरलैंड 10 मई से तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए, सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस बीच 12 मई को खेले गए दूसरे टी-20 आई मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ एक अफगानी फैन ने बदतमीजी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

अफगानी फैन ने शाहीन अफरीदी के साथ की बदतमीजी

दरअसल 12 मई को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और फखर जमान की शानदार बल्लेबाजी के दमपर 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद एक अफगानी फैन ने कथित तौर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ दुर्व्यवहार किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब की है। जब अफरीदी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे। मामला इतना गंभीर हो गया था कि सुरक्षा कर्मियों को इसमें दखल देना पड़ा। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक फैन शाहीन अफरीदी को पश्तो में कुछ कहता है। जिस पर गुस्साए शाहीन भी पश्तो में ही फैन को करारा जवाब देते हैं।  हालांकि शाहीन के साथ बदतमीजी करने वाले फैन को अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाही करते हुए मैदान से बाहर निकाल दिया गया था। 

सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 मई को खेला जाएगा। उस मुकाबले को जीतकर  पाकिस्तान  सीरीज 2-1 से अपने नाम करना चाहेगी। वहीं आयरलैंड आखिरी और निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रचने को देखेगी।