
12-13 जुलाई को संपन्न हुई अनंत-राधिका की शादी में दुनियाभर की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। अंबानी पारिवार की इस शादी समारोह में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी बड़े उत्साह से शिरकत करते नजर आए। इस बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एमएस धोनी कैमरामैन बनकर तस्वीर खिंचते नजर आ रहें हैं।
अनंत-राधिका की शादी में कैमरामैन बने एमएस धोनी
12 जुलाई को संपन्न हुई रिलायंस समुह के एमडी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में जॉन सीना समेंत कई विदेशी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की कई जानी मानी हस्तियां भी खुद को इस शाही समारोह में जाने से नहीं रोक सकी। ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी से लेकर आशीर्वाद समारोह में शिरकत करते नजर आए। इस बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एमएस धोनी शादी में आए कुछ महेमानों की तस्वीर अपने फोन से लेते नजर आ रहे हैं। तभी पीछे खड़े मुकेश अंबानी के बडे़े बेटे आकाश अंबानी मजाकिया अंदाज में धोनी को "माही भाई..." कहते नजर आ रहे हैं। आकाश के साथ में धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी मुस्कराते हुए नजर आ रही हैं।
धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे - अमित मिश्रा
हाल ही में किसी पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान होस्ट ने अमित मिश्रा से पूंछा की क्या धोनी अगला आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं। उसपर मिश्रा ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि धोनी अगला सीजन जरुर खेलने वाले हैं। हो सकता हैं कि वह पूरे मैच नहीं खेले। मगर अभी आईपीएल छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं हैं।