india bangladesh sportstiger

बांग्लादेश और भारत के बीच 8 दिसंबर को दुबई में एसीसी अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। उस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखी गई। हालांकि इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है। 

मैच के दौरान फैंस ने लगाए अल्लाह हू अकबर के नारे 

भारत और गत चैंपियन बांग्लादेश के बीच दुबई में खेले गए एसीसी अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर लगातार दूसरा एशिया कप खिताब अपने नाम किया। खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों से लेकर फैंस का उत्साह देखने काबिल था। हालांकि इस दौरान फैंस ने सारी हदे पार कर मैदान पर धार्मिक नारे लगाते नजर आए। 

दरअसल जब बांग्लादेश खिताब जीतने से महज 1 विकेट दूर थी। तब बांग्लादेशी कप्तान तमीम ने स्टेडियम में मौजूद बांग्लादेशी फैंस को चीयर करते नजर आए। इस दौरान बांग्लादेशी फैंस ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इस वायरल वीडियो के बाद बांग्लादेश के फैंस और कप्तान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोग इसे खेल भावनाओं के विरूद्ध मान रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने कप्तान को इस तरह की प्रतिक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए निशाना बनाते हुए उनकी जमकर आलोचना की। 

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिसके चलते बांग्लादेश ने 198 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि उनका पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 139 रनों पर ही ढेर हो गई। जिसके चलते भारत को इस अहम मुकाबले में 59 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से कप्तान अमान खान के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर नहीं ठहर सका।