मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला चेस्टर-ले-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती दो विकेट 47 रनों पर झटकर बढ़िया शुरुआत की। हालांकि स्टीव स्मिथ ने 60 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभाला। लेकिन जोफ्रा आर्चर ने स्मिथ को ब्रायडन कारसे के हाथों कैच करवाकर इंग्लैंड को बड़ी सफलता दिलवाई। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ब्रायडन कारसे ने लपका स्टीव स्मिथ का हैरतअंगेज कैच
ऑस्ट्रेलिया 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर बढ़िया स्थिति में नजर आ रही थी। इस दौरान स्टार ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 81 गेंदों पर 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। वहीं दौसरे छोर पर एलेक्स कैरी 25 रन बनाकर स्मिथ का साथ बखूबी निभा रहे थे। हालांकि तभी 35 ओवर लेकर आए जोफ्रा आर्चर की के ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्मिथ ब्रायडन को अपना कैच थमा बैठे।
दरअसल जोफ्रा की फेंकी गई शॉर्ट गेंद को स्मिथ पूल शॉट की मदद से बाउंड्री पार पहुंचाना चा रहे थे। तभी बाउंड्री लाइन पर मौजूद ब्रायडन कारसे ने अपने बांए ओर गिरते हुए स्मिथ का शानदार कैच लपकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इसके साथ ही जोफ्रा आर्चर ने पहली बार इन्टरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियन स्टार स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कैरी ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मौजूद एलेक्स कैरी महज 55 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर लड़खड़ाती पारी का सहारा दिया। इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े एरोन हार्डी ने 19 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेलकर कैरी का बखूबी साथ निभाते नजर आ रहे हैं।