दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहे मुकाबले के साथ हो गया है। खेले जा रहे इस मुकाबले में इंडिया ए के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भारत बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को आउट करने के लिए एक शानदार फ्लाइंग कैच के साथ सभी को चौंका दिया।
ध्रुव जुरेल ने लपका अभिमन्यु ईश्वरन का हैरतअंगेज कैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी उतरी इंडिया बी के लिए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जयस्वाल ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने आवेश खान की गेंद पर जबरदस्त उड़ान भरते हुए अभिमन्यू ईश्वरन का हैरतअंगेज कैच लपका। इसके साथ जुरेल ने भारत ए को पहली सफलता दिलाई।
आवेश खान की गेंद पर कवर ड्राइव खेलने की कोशिश कर रहे ईश्वरन के बल्ले को छूकर गेंद जुरेल के दस्तानों में समा गई। इस बेहतरीन कैच के चलते भारत बी के कप्तान की पारी का अंत हो गया। ईश्वरन 42 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
खबर लिखे जाने तक इंडिया बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 108 रन बोर्ड लगाए हैं। मुशीर खान 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े नाम होने के बावजूद। बेंगलुरु में चल रहे 2024 दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में भारत बी के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। अच्छी शुरुआत करने के बाद यशस्वी जयसवाल बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिसंबर 2022 के बाद रेड बॉल में वापसी कर रहे स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। और आकाश दीप की गेंद पर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।