इंग्लैंड और मेंजबान न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इतिहास रचा दिया है। इस मुकाबले में गस एटकिंसन ने लगातार तीन गेंदों पर तीन कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चक्र में यह कारनामा करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।
गस एटकिंसन ने टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
इंग्लिश तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने वेलिंग्टन में जारी टेस्ट मुकाबले में आखिरी तीन कीवी बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजकर हैट्रिक अपने नाम की। एटकिंसन ने 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले नाथन स्मिथ को पवेलियन भेजा। और चौथी गेंद पर मैट हेनरी और पांचवीं गेंद पर टिम साउदी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके चलते न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के 280 रनों के जवाब में पहली ही पारी में महज 125 रन ही बना सकी। इसी के साथ गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 15वीं हैट्रिक ली।
इसके साथ ही तकरीबन 16 बरस बाद किसी इंग्लिश गेंदबाज ने इंग्लैंड के बाहर हैट्रिक ली। उनसे पहले यह कारनामा रयान साइडबॉटम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही किया था। वहीं एटकिंसन 2017 बाद इंग्लैंड की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है। इससे पहले 2017 में मोईन अली ने ओवल में ली थी। वहीं खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। इसके साथ इंग्लैंड ने अब तक मुकाबले में 533 रनों की विशाल बढ़त अपने नाम की थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले चौथें गेंदबाज
इस हैट्रिक के साथ गस एटिंकसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले चौथें गेंदबाज बन गए हैं। उससे पहले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(2019), पाकिस्तान तेज गेंदबाज नसीम शाह (2020) और केशव महाराज (2021) में यह कारनामा कर चुके हैं।