harleen deol sportstiger

भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने हरलीन देओल की 115 रनों की विस्फोटक पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान में 358 रन बोर्ड पर लगाए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 7 बरस बाद 350 रनों से ज्यादा स्कोर बोर्ड पर लगाकर बड़ा कारनामा किया है। 

हरलीन देओल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने छूआ 350 का आंकड़ा

भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 24 दिसंबर को पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 358 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। इससे पहले भारतीय टीम ने सात बरस पहले 2017 में आयरलैंड के खिलाफ में भी 358 रन ही बोर्ड पर लगाए थे। इस मैच में भारत की ओर से हरलीन देओल ने पहला इंटरनेशनल शतक लगाते हुए 103 गेंदोंं का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से 115 रनों की पारी खेली। वहीं उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 और प्रतिका रावल ने 76 रनों की शानदार पारियां खेली। 

दरअसल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। भारतीय सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। स्मृति मंधाना ने 47 गेंदोंं का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया। उनके रन आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आई हरलीन देओल ने 115 रनों की शतकीय पारी खेलकर दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी में अहम योगदान दिया। हालांकि इस दौरान जेदा जेम्स की गेंद पर प्रतिका रावल ने कियाना जोसेफ के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गई। इस दौरान वेस्टइंडीज की ओर से कियाना जोसेफ, जेदा जेम्स समेत अफ़ी फ्लेचर और डिआंड्रा डॉटिन के हिस्से में 1-1 विकेट आया।