uge fire breaks out in Islamabad's Serena Hote

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL 2025 का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रालवपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाली है। इस मैच से पहले इस्लामाबाद सेरेना होटल में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वहीं होटल है जहां पाकिस्तान सुपर लीग की सभी टीम ठहरी हुई हैं। 

PSL के आगाज से पहले इस्लामाबाद की होटल में लगी आग 

दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज आज यानी 11 अप्रैल से डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबले के साथ होने वाला है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिसके मुताबिक पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने पाकिस्तान आए हुए विदेशी खिलाड़ी इस्लामाबाद की सेरेना होटल में ठहरे हुए हैं। उसकी छठी मंजिल पर शुक्रवार दोपहर को आग लग गई है। 

आग लगने के बाद आसमान में धूंए के गुब्बार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी की आठ दमकल गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद होटल में मौजूद पीएसएल खिलाड़ियों समेत सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया था। साथ ही आस-पास के इलाके में घेराबंदी करके यातायात को को डाइवर्ट किया। हालांकि इस इस्लामाबाद की इस आग की घटना पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

Also Check: PSL 2025 Points Table

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें संस्करण में छह टीमों खिताब के लिए एक-दूसरे को टक्कर देतीन नजर आएगी। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा। इसका आयोजन पाकिस्तान के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के साथ-साथ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होंगे।